नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ मेले में कई सेलेब्स पवित्र सन्नान लेने के लिए जा रहे हैं। इस बीच एक्टर प्रकाश राज की फोटो भी वायरल हो रही थी जिसमें वह स्नान लेते दिख रहे हैं। हालांकि एक्टर ने इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, यह फोटो प्रकाश की रियल नहीं है। यह फेक फोटो है जिसे एआई द्वारा बनाया गया है।प्रकाश राज का गुस्सा एक्टर ने इसके अलावा फेक फोटो को वायरल करने वालों की क्लास भी लगाई है। उन्होंने कहा कि वह इसके पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'फेकू महाराज के कट्टरपंथियों और कायर सेना का अंतिम सहारा नीचे गिरना और फेक न्यूज फैलाना है।'कई सेलेब्स जा चुके हैं कुंभ प्रकाश दरअसल कुंभ गए ही नहीं और उनकी फेक फोटो वायरल कर दी गई है बस इसी से एक्टर काफी गुस्से में हैं...