गिरडीह, फरवरी 18 -- गिरिडीह। महाकुंभ में सुरक्षा सुविधा एवं रेलवे में सुविधा के लिए गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी संदीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि महाकुंभ जा रहे परिवार में किसी की माता तो किसी के पिता तो किसी के बेटा-बेटी खो जा रहे हैं। इससे परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल हो जा रहा है। वहीं मेले में हो रही भीड़ से लोग असुरक्षित हैं। ट्रेनों में जनरल बोगी मात्र दो से चार है। रेल में सुविधा बढ़ाने और लोगों की सुरक्षा की मांग संदीप ने की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कुंभ मेला को एक महीना के लिए बढ़ाने का भी अनुरोध किया है ताकि वहां जाने की लोगों में आपाधापी नहीं हो। लोग आराम से जाएं और त्रिवेणी में डुबकी लगाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...