हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 17 -- यूपी के प्रयागराज के महाकुंभ में हरियाणा के संत के संपर्क में आकर साध्वी बनी 13 साल की बच्ची अब सामान्य जीवन बिताएगी। पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देगी। मां की शिकायत पर थाना डौकी पुलिस ने उसकी तीन दिन काउंसलिंग की। इसके बाद बच्ची ने परिवार संग रहने का फैसला किया। डौकी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक परिवार 25 दिसंबर 2024 को पत्नी और बेटी के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेले में गया था। वहां बेटी हरियाणा के संत कौशल गिरी महाराज के संपर्क में आई। उन्होंने बेटी को जूना अखाड़े में शामिल कर दीक्षा देकर साध्वी घोषित कर दिया था। तब इस पर विवाद हुआ। बेटी के नाबालिग होने के कारण उसे जूना अखाड़े से निकाल दिया गया था। 23 दिन बाद बच्ची गांव लौट आई थी। लेकिन घरवालों के साथ रहने को तैयार नहीं हुई। थाना बमरौली कटारा पुलिस ने उसे...