कोडरमा, मार्च 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में महाकुम्भ मेले में उमड़े राष्ट्र की आधी आबादी की सुरक्षित यात्रा, सफल विश्वविख्यात कुंभ कार्यक्रम के तहत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण व निष्ठा को देखते हुए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रेलवे कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। महाकुंभ में रेलवे कर्मचारियों की सेवा भावना ने लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया। इस मौक पर बतौर मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मचारियों के समर्पण का मान बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान हमने दिन-रात काम किय...