काशीपुर, फरवरी 22 -- बाजपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिये गई दो बुजुर्ग महिलाओं के लापता होने से हड़कंप है। वहीं यूपी पुलिस ने इन लापता महिलाओं को खोजकर इनसे इनका पता पूछकर इन्हें ट्रेन से वापिस इनके घर पहुंचाया। घर पहुंचने पर परिजनों और बुजुर्ग महिलाओं ने राहत ली। बीती 19 फरवरी को चीनी मिल से श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिये गया था। इस जत्थे में 64 वर्षीय छठिया देवी तथा 62 वर्षीय बिंदु देवी भी मौजूद थी। 20 फरवरी को स्नान के दौरान ये दोनों महिलाएं परिजनों से बिछड़ गई। परिजनों ने इन दोनों महिलाओं को मेले में खूब ढूंढा जिसके बाद 21 फरवरी को इनके परिजनों ने इनकी गुमशुदगी मेला पुलिस को दी। वहीं इसके बाद भी जब महिलाएं नहीं मिली तो परिजन मायूस हो गये। वहीं शनिवार को दोनों ही बुजुर्ग महिलायें बाजपुर स्थित ...