नई दिल्ली, मार्च 2 -- महाकुंभ 2025 काफी चर्चा में रहा। त्रिवेणी संगम में आज जनता से लेकर वीवीआईपी तक लोगों ने डुबकी लगाई। संगम में स्नान करने के लिए अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। ऐसे में अब कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो में कटरीना कैफ के संगम में नहाने के दौरान का है, जिसे वहां मौजूद दो लड़कों ने मिलकर बनाया था। ऐसे में अब इस वीडियो के वायरल होते ही रवीना टंडन ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।लड़कों ने बनाया कटरीना का नहाते हुए वीडियो कटरीना कैफ हाल ही अपनी सास के साथ महाकुंभ संगम में स्नान करने पहुंची थी। ऐसे में अब उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके आसपास बहुत सारे आदमी उन्हें घेर कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना जब डुबकी लगा रही होती हैं, उसी दौरान कुछ पुरु...