नई दिल्ली, फरवरी 7 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में शुक्रवार के दिन बड़ी संख्या में सेलेब्स पहुंचे। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता समेत पांच सेलेब्स ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इतना ही नहीं, इन सेलेब्स ने मीडिया से भी बात की। राजकुमार राव ने कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति समर्पित हैं।'जिसे भी यहां स्नान करने का अवसर मिला है वो सौभाग्यशाली है' बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने डुबकी लगाने से पहले एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "मैं संगम में डुबकी लगाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम पिछली बार भी कुंभ में आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं। जिसे भी यहां स्नान करने का अवसर मिलेगा वह सौभाग्यशाली होगा। भगवान की कृपा से हमें भी ...