गंगापार, जून 29 -- बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित मांडा खास बाजार व अन्य क्षेत्रीय राजमार्गों पर जगह जगह बिजली के पोल बिना सड़क के किनारे करवाए पीडब्ल्यूडी ने सड़क काली कर दी। दूसरी ओर विद्युत पोल शिफ्टिंग के नाम पर हुए घपले की बिजली विभाग ने जांच शुरू कर दी है। 17 मई 2025 को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पोल उखाड़े बिना कर दी सड़क की मरम्मत खबर प्रकाशित किया। खबर को संज्ञान में लेते हुए 11 जून 2025 को अधिकारियों ने जांच कराई और 17 जून को मुख्य अभियंता वितरण अशोक कुमार ने एक आदेश जारी कर संबंधित ठेकेदार और दो उच्चाधिकारियों के खिलाफ लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के पोल व उपकरण गबन संबंधी आरोप में नोटिस जारी कर दी। पीडब्ल्यूडी ने महाकुंभ मेले के दौरान बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर स्थित भारतगंज से मांडा खास, कोरांव तक सड़क के गड्ढों को पाटकर,...