देवरिया, फरवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रयागराज में लगे महाकुंभ के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के देवरिया डिपो की भी बल्ले-बल्ले रही। 9.60 करोड़ रुपये का कुंभ से परिवहन निगम को आमदनी हुई है। 13 जनवरी से प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन किया गया। कुंभ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज की सुविधाएं दी। सर्वाधिक बसें मौनी आमवस्या पर चलाई गई। परिवहन निगम के आंकड़ों पर ध्यान दें तो 12 जनवरी से 26 फरवरी तक जिले से 2400 खेप बसें प्रयागराज को भेजी गई और आई। जिसमें कुल 1 लाख 24 हजार 800 यात्रियों ने यात्रा किया। इन यात्रियों से किराये के मद में नौ करोड़ 60 लाख रुपये लिए गए। कुल मिलाकर कुंभ से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को भी आमदनी अच्छी हुई है। इसी तरह रेलवे को भी आमदनी हुई है। रेलवे की तरफ से सैक...