संवाददाता, फरवरी 2 -- किशनगंज शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के पास रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद घर से 25 जनवरी की रात 1 करोड़ का सोना और 20 लाख कैश चोरी का खुलासा किशनगंज पुलिस ने रविवार को कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपए, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल, एक पल्सर बाइक बरामद की है। रविवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे ठेकदार के घर चोरी की घटना का खुलासा छह दिनों के अंदर कर लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित वाल्मीकि माटीगरा दार्जिलिंग और स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है।प्रयागराज में बनाई थी चोरी की योजना पकड़े गए दोनों बदमाशों बप्पी और अमित ने प...