कोलकाता, जनवरी 31 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में पश्चिम बंगाल के दो और लोगों की मौत के साथ राज्य से मृतकों की संख्या चार हो गई है। मालदा जिले के बैष्णबनगर क्षेत्र के अमिय साहा (28) और पश्चिम बर्धमान के जमुरिया के बिनोद रुइदास (35) भी उन 30 श्रद्धालुओं में शामिल थे, जिनकी महाकुंभ के संगम क्षेत्र में तड़के मची भगदड़ में मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को दो महिलाओं- शहर के गोल्फ ग्रीन क्षेत्र की बसंती पोद्दार और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी की उर्मिला भुइयां के परिवार ने दावा किया था कि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के समय भगदड़ के कारण उनकी मौत हो गई। साहा के पिता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके बेटे, जो एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे, भगदड़ में...