एटा, जनवरी 29 -- यूपी बोर्ड परीक्षा से पूर्व जनपद में दूसरे चरण में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से होना है। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एक स्कूल के 147 छात्र-छात्राओं को 90 किलोमीटर दूर अलीगंज तहसील क्षेत्र के केन्द्र पर प्रयोगात्मक परीक्षा देने को लगाया गया है। इतनी दूर प्रयोगात्मक परीक्षा देने जाने को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक, स्कूल प्रबंधन में नाराजगी है। बुधवार को स्कूल प्रबंधन ने डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह को शिकायती पत्र देकर समस्या निस्तारण को मांग की है। जोगामई कलां नगला दली स्थित श्रीमती राजनश्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रकेतू ने बुधवार को डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका विद्यालय निधौलीकलां ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला दली जोगामई में पड़ता है। उनके विद्यालय के इं...