एटा, जनवरी 29 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार देरशाम मची भगदड़ में जनपद एटा के निधौलीकलां कस्बा से गये आठ लोग भी फंस गए, जिनमें से दो लोग पैर में चोट आने से घायल हो गए। घटना के बाद जनपद से गये श्रद्धालुगण वापस लौटने के लिए बुधवार शाम को प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार करते रहे। प्रयागराज स्टेशन पर मौजूद भगदड़ में घायल हुए रवि राजपूत ने बताया कि मगलवार शाम छह-सात बजे के लगभग हुई भगदड़ में उनकी बड़ी मुश्किल से जान बच सकी है। भगदड़ में वह भी भीड़ में फंस गये। इससे चोट आने से घायल हो गये। भगदड़ में फंसकर उनके और शेरपाल महात्मा के पैर में चोट आई हैं। घटना के बाद से इंटरनेट सेवा बंद है। इस वजह से परिजनों से संपर्क करने में भी कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि वह 27 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गंगा स्नान करने ...