वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ का आना जारी है। सप्ताहांत में भीड़ के दबाव को देखते हुए मेला क्षेत्र को एकबार फिर नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला में 15 व 16 फरवरी को पास वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर बीते 10 फरवरी की रात आठ बजे से 13 फरवरी की सुबह आठ बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था। कुंभ पुलिस प्रशासन को उम्मीद थी कि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी आएगी। लेकिन, स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। मेला क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवागमन के लिए मेला क्षेत्र को 15 व 16 फरवरी को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया ह...