नई दिल्ली, जनवरी 31 -- महाकुंभ में भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भगदड़ को लेकर सरकार हर बात छिपा रही है। कहा कि जिन लोगों की जान गई है उनकी संख्या छिपा रही है। मुआवजा नहीं देना पड़े इसलिए यह संख्या छिपाई जा रही है। दिल्ली में संसद के बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि आज बजट पर नहीं कुंभ पर बात होगी। यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार नैतिक रूप से चली गई है। राजनीतिक रूप से कब जाती है, अब यह देखना है। अखिलेश ने मीडिया से भी कह दिया कि सरकार के बहकावे में मत आइए। अब तो साधु-संत भी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री झूठे हैं। कुछ खुलकर कह रहे हैं, कुछ कह नहीं पा रहे हैं। जब मुख्यमंत्री को साधु-संत भी झूठा कह सकते हैं तो इससे...