लखनऊ, जनवरी 30 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में भगदड़ के बाद लगातार 48 घंटे से वहां की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को भी आला अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उनके निर्देश पर मुख्य सचिव व डीजीपी ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और जांच आयोग ने भी काम शुरू कर दिया। उन्होंने उन जिलों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए जहां से श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। महाकुम्भ में 28 जनवरी की रात में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री सुबह 3.30 बजे से ही हर पल की जानकारी ले रहे थे। वह एक ओर पूरी रात सोए नहीं और अधिकारियों के साथ पल-पल की समीक्षा की। वाररूम के तौर पर उन्होंने गुरुवार को भी काम जारी रखा। डीजीपी व मुख्य सचिव को प्रयागराज भेज कर उन्होंने अपने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद व अन्य...