गिरडीह, जनवरी 30 -- महाकुंभ में भगदड़ के बाद लापता हुए देवरी का युवक गिरिडीह, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ प्रयाग राज में मंगलवार देर रात हुए भगदड़ के बाद से देवरी के 22 वर्षीय युवक विवेक शर्मा लापता हैं। उनके साथ बिहार के छपरा के भी दो व्यक्ति लापता हैं। इससे घरवालों में चिंता है। विवेक शर्मा गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड के नवाआहार गांव के बीरेंद्र शर्मा का पुत्र है। विवेक शर्मा अकेले दिल्ली से मौन अमावस्या पर महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। विवेक दिल्ली में जॉब करता है। इधर, यानी गांव नावाआहार से उनके पिता बीरेंद्र शर्मा भी सड़क मार्ग से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन जाम के कारण वे औरंगाबाद के पास फंसे हुए थे। जानकारी मिली है कि विवेक ने अपने पिता को मंगलवार की रात करीब ढाई बजे दूसरे के मोबाइल नंबर से बताया कि भगदड़ में उसका सारा सामा...