नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या पर्व के लिए अमेठी से प्रयागराज की ओर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही निकलने लगीं। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद यात्री भी सशंकित हैं। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही थी। कई यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर टिकट वापस कर दिए। वहीं दूसरी ओर अयोध्या और सुल्तानपुर की ओर से आने वाली भारी भीड़ को रामगंज बाजार में रोक दिया जा रहा है। गौरीगंज से प्रतापगढ़़ होकर प्रयागराज जाने वाली भीड़ को सहजीपुर के पास प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला प्रशासन के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ इकट्ठा है।...