नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में भगदड़ मचने और लोगों की मौत के बाद प्रयागराज प्रशासन के इंतजाम कटघरे में हैं। इस बीच प्रयागराज के कमिश्नर वीवी पंत का भगदड़ से कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने से ऐसा लग रहा है कि उन्हें भगदड़ की आशंका हो गई थी। संगम नोज के बाद घाट किनारे ही सोए लोगों को कमिश्नर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। संगम किनारे रेती पर लेटे लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि जो सोवत है वो खोवत है। उठिए और स्नान कीजिए। यहां लेटना आपके लिए सुरक्षित नहीं है। भगदड़ मचने की आशंका है। कमिश्नर का 40 सेकेंड का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। सोमवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर मौनी अमावस्या का स्नान करने पहुंच गए थे। लंबी दूरी तक पैदल चलने के कारण यह श्रद्धालु संगम किनारे...