कुशीनगर, जनवरी 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। प्रयागराज के महाकुंभ में कुशीनगर जिले से स्नान करने गईं दो महिलाएं भी मंगलवार की आधी रात के बाद मची भगदड़ के दौरान लापता हो गई। एक महिला कुछ दूरी पर बेहोश पायी गई तो दूसरी महिला का पता देर शाम को कोतवाली प्रयागराज ने लगा लिया और परिजनों को सकुशल बरामद करने की सूचना दी। दोनों गायब महिलाओं के बरामद होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। पडरौना शहर के बावली चौक निवासी सुमन तिवारी और माधुरी पांडेय श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ दो दिन पहले बस से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए निकली थी। इसी तरह दुदही क्षेत्र के बरवापट्टी थानान्तर्गत पुष्कर नगर निवासी जोखनी देवी भी कुंभ स्नान करने गईं हैं। मंगलवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे मेला क्षेत्र में भगदड़ मचने से तीनों महिलाएं लापता हो गईं। माधुरी ने कुछ...