गंगापार, दिसम्बर 31 -- बिहार से महाकुंभ मेला में संगम स्नान करने आया बेटा प्रयागराज में बिछड़ गया। एक वर्ष बाद बेटा सहसों के पास मिलने पर परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। 21 वर्षीय मनु चौधरी पुत्र दिलीप चौधरी निवासी ग्राम व थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार से एक वर्ष पहले प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में अपने परिजनों के साथ संगम स्नान के लिए आए था। मेला के दौरान वह परिवार से बिछड़ गया। मनु चौधरी (मानसिक रूप से बीमार) करीब नौ महीने तक इधर-उधर भटकता रहा। अभी 15 दिन पहले भटकते भटकते वह सहसों के पास कसेरुआ खुर्द गांव पहुंच गया। इस गांव के निवासी ज्ञान सिंह सहसों- प्रयागराज मार्ग पर अपनी चाय व नाश्ता की दुकान खोल रखा है। उन्होंने उसको अपने पास रख लिया। जानकारी होने पर पास के ही सत्येंद्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह, अच्युतानंद मिश्र आ...