मुजफ्फरपुर, जून 27 -- औराई, एसं। महाकुंभ मेला में अपनों से बिछड़ने के बाद एक वृद्ध महिला अब तक दर-दर भटक रही है। इस दौरान किसी ने बच्चा चोर समझ कर उनकी पिटाई भी कर दी। अभी वह समस्तीपुर जिला के वारिसनगर के खानपुर गांव निवासी शिक्षक गंगाराम के घर पर है। उक्त वृद्ध महिला खुद को औराई क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली बताती है। वह अपना नाम रामपरी देवी बता रही है। उसने अपने बेटे का नाम उपेंद्र महतो एवं सुरेंद्र महतो बताया है। शिक्षक गंगाराम ने वृद्धा के परिजनों की तलाश के लिए औराई के समाजसेवियों से संपर्क साधा है। इसके बाद समाजसेवी नरेंद्र कुमार वृद्धा के परिजनों की खोज में बसुआ गांव पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...