नई दिल्ली, जनवरी 31 -- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बसंत पंचमी को होने वाले स्नान को लेकर शासन ने कमर कस ली है। शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को प्रयागराज के लिए अतिरिक्त तैनाती की गई है। चार एसपी और तीन एएसपी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेज दिया गया। इसमें दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मीनिवास मिश्र, राज धारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी महाकुंभ भेजा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भगदड़ बाद के शासन ने पांच बड़े अफसरों को भेजा गया था। इसमें कुंभ 2019 की सफलता में योगदान देने वालों आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को महाकुंभ के अगले दो स्नान पर्व की कमान सौंपी। दोनों ही 2019 के कुम्भ के दौरान सेवाएं दे चुके हैं। आशीष गोयल 2...