ईश्वर शरण शुक्ल, फरवरी 26 -- दिव्य-भव्य व डिजिटल महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। स्नान-दान के साथ श्रद्धालु संत-महात्माओं की अमृतवाणी को सुनने के लिए सेक्टर-एक स्थित झूला पार्क में बने भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति को देखकर भी आनंदित होते हैं। यह राम मंदिर अयोध्या में बने राम मंदिर के स्वरूप जैसा ही है। परेड ग्राउंड में सांझ ढलते ही राम मंदिर की दिव्यता श्रद्धालुओं को बरबस आकर्षित करती है। फाइबर, लकड़ी व थर्मोकोल से निर्मित गोल्डेन रंग में राम मंदिर और उसमें विराजमान रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति का आकार-प्रकार अयोध्या के राम मंदिर के तरह ही है। मंदिर के आचार्य श्रद्धालुओं को मंदिर में विधिविधान से पूजन भी कराते हैं। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुनील मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में द...