महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 14 -- महाकुंभ में शुक्रवार को महारिकॉर्ड बन गया। यहां स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है। जबकि 45 दिनी आयोजन का अभी 33वां ही दिन है। ऐसे में साफ है कि अब रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनेंगे। शुक्रवार को भी स्नान करने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के करीब पहुंच चुका है। शाम छह बजे तक ही गंगा-यमुना और संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 92 लाख 84 हजार के पार हो गई। मेला क्षेत्र में हालात ऐसे हैं कि यहां पर आम दिनों में भी माघ महीने के प्रमुख स्नान पर्व जैसा नजारा दिख रहा है। सिर पर गठरी बांधे लोग हर दिशा से मीलों पैदल चलकर संगम की ओर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी स्थिति ऐसी हो गई कि कई बार मेला व पुलिस प्रशासन को जोनल प्लान लागू कर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र की बैरिकेडिंग में रोकना पड़ा, जिससे संगम क...