वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 21 -- श्रद्धालुओं का रेला 16 फरवरी को ऐसा उमड़ा कि अगले चार दिन तक रेलवे स्टेशन पर आपात प्लान लागू करना पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तीनों जोन के रेलवे ने आठ स्टेशनों से ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई। प्रयागराज जंक्शन के साथ प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग, झुंसी, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी रेलवे स्टेशन से मेला विशेष एवं नियमित गाड़ियों सहित 1569 गाड़ियों का संचालन कर श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ कराई गई। गुरुवार रात आठ बजे तक 212 मेला विशेष एवं नियमित गाड़ियों का परिचालन किया गया। प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से इतनी बड़ी संख्या में नियमित एवं विशेष गाड़ियों के संचालन के लिए रेलवे की ओर से सतत निगरानी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि पूर्व दी गई सूचना के आधार में क...