देवघर, फरवरी 21 -- जसीडीह प्रतिनिधि महाकुंभ में जाने के लिए लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी है। पूर्व रेलवे ने परिचालन संबंधी कारणों से कई ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है। रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रद्द ट्रेनों में हावड़ा, आसनसोल, इंदौर, जोधपुर प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम सेवा की गुणवत्ता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है। रेल सूत्रों के हवाले से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 20 और 21 फरवरी को रद्द कर दी गई है। वहीं हावड़ा-बीकाने...