मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- गुरुवार को पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल और उद्यमी सत्यप्रकाश रेशु ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मुजफ्फरनगर का गुड प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि वह 101 किलो गुड को 23 व 24 फरवरी को महाकुंभ में बांटा जाएगा। वहीं शरीदों के नाम की भी महाकुंभ में डूबी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएम उमेश मिश्रा ने प्रयागराज में मुजफ्फरनगर का गुड़ बाटने हेतु आश्रम तक पहुंचाने की व्यवस्था करने में भरपूर सहयोग किया। इससे पूर्व भी मकर संक्रांति पर्व पर मुजफ्फरनगर का गुड़ साधु - संतो, महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, रेलमंत्री, केन्द्रीय मंत्रीयो, एवं आम भक्तो को प्रसाद रूप में वितरित करने के लिए भेजा गया था। पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल अपने पति अशोक अग्रवाल, सत्...