सागर, जनवरी 28 -- मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक SUV ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बारे में जानकारी देते हुए राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि यह हादसा भोपाल-सागर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 3 बजे मसुरयाई के पास हुआ। इस दौरान SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एसयूवी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार छह युवक प्रदेश के धार जिले के धामनोद और धरमपुरी के निव...