देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज में संगम तट पर हुए भगदड़ में देवरिया की मां-बेटी की मौत हो गई। उनके रिश्तेदार को हल्की चोटें आई हैं। मां-बेटी की मौत की सूचना आने के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिवार के लोग मां-बेटी के शव का इंतजार कर रहे हैं। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पोरखरभिंडा निवासी सनकेशा देवी (65) पत्नी ठाकुर कुशवाहा की बेटी लाली (37) की शादी गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम भावपुर के रहने वाले बृजमोहन कुशवाहा के साथ हुई है। लाली अपनी मां सनकेशा देवी को मौनी अमावस्या पर स्नान कराने के लिए प्रयागराज पति के साथ गईं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात प्रयागराज नोज में जहां भगदड़ हुई, उसी घाट पर मां-बेटी भी थीं। भगदड़ में सनकेशा देवी और उनकी बेटी लाली दोनों की मौत हो गई, जबकि बृजमोहन ...