लखनऊ, फरवरी 24 -- यूपी विधानसभा में बजट सत्र के सातवें दिन सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोले रहे सीएम योगी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अयोध्या के बारे में भी उन्होंने बहुत सी बातें कीं। अच्छा लगा कि आपने महाकुंभ, सनातन परंपरा और अयोध्या धाम को स्वीकार किया। सीएम योगी बोले, मान्यता यही है कि समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है। महाकुंभ की चर्चा के बीच सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। सीएम योगी बोले, महाकुंभ में विश्वस्तरीय सुविधा नहीं होती तो 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इसका हिस्सा नहीं बनते। महाशिवरात्रि तक 65 करोड़ की संख्या पार होगी। महाकुंभ में मुस्लिमों के रोक वाले नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में किसी जाति को ...