देहरादून, फरवरी 24 -- राज्य की जानी मानी जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी घाट के निकट बने दुर्गावती पंडाल में जागर गायन की शानदार प्रस्तुति दी। अपनी टीम के साथ बसंती बिष्ट रविवार को प्रयागराज पहुंची थी। बसंती बिष्ट ने उत्तराखंड के राजकीय वाद्य ढोल का भी वादन किया। नंदा देवी की स्तुति को जागर शैली में सुनाया। इस दौरान पंडाल में उनकी प्रस्तुति को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे। यूपी सरकार के निमंत्रण पर वह अपनी पूरी टीम के साथ प्रयागराज पहुंची हैं। उनकी टीम के कलाकारों ने गढ़वाली लोकगीतों पर पारम्परिक थड्या नृत्य भी प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...