नई दिल्ली, फरवरी 17 -- इस बार के महाकुंभ में कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिन्हें महाकुंभ से पहले बहुत ज्यादा लोग जानते भी नहीं थे, अब वह लोग सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं। हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा, मोनालिसा ऐसे ही नाम हैं। इन नामों के बीच एक और नाम इस समय चर्चा का विषय बन गया है। यह नाम है आकाश यादव का। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने आकाश को अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में बुलाया है। जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज और हुनर से मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मलाइका अरोड़ा तक को हतप्रभ कर दिया। मड़ियाहू से महाकुंभ और वहां से इतने बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचने की आकाश की जर्नी बेहद रोचक है। केवल...