समस्तीपुर, जनवरी 26 -- प्रयागराज महाकुंभ से एक बुरी खबर है। बिहार के लाल और समस्तीपुर के बेटे डॉक्टर अभिषेक रंजन का निधन हो गया है। समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन की रविवार को प्रयागराज में अकस्मात मौत हो गयी। प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में रेलवे की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। उनकी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक ड्यूटी थी। लेकिन ड्यूटी शुरू होने के पहले ही दिन अहले सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। अभिषेक के निधन से उनके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है। बीमार होने के बाद उन्हें आननफानन में कुंभ मेले में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान डॉ अभिषेक रंजन ने दम तोड़ दिया। समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि डॉ अभिषेक 20 जुलाई 24 से रेलवे अस्पताल में पदस्...