बाराबंकी, जनवरी 31 -- बाराबंकी। महाकुंभ में गए श्रद्धालुओं की वापसी तेजी से हो रही है। इस दौरान गुरुवार की रात को सूरतगंज ब्लाक से गए चालीस श्रद्धालुओं का जत्था बाराबंकी पहुंचा। सूरतगंज जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं में अधिकांश श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों बाद लगने वाले महाकुंंभ में स्नान करने के बाद वह धन्य हो गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान करने के लिए होने वाले कष्टों को भी बताया। महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि करीब 18-20 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही पार करना पड़ा। इस दौरान तिल-तिल चलना पड़ा। एक पूरा कदम भी नहीं चल पा रहे थे। पंजे से पंजे टकरा रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि न जाने कब वह लोग संगम पहुंचेंगे और कब स्नान करेंगे। मगर ईश्वर की कृपा रही, रास्ता न जाने कैसे और कब पार हो गया। संगम के...