संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जनपद के स्काउट गाइडों ने भी सेवा की। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक जिले के 20 स्काउट और गाइड प्रयागराज में सेवा कार्य के लिए प्रशासन द्वारा बुलाए गए थे। इसमें हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, गन्ना विकास इंटर कॉलेज के स्काउट और गाइड के साथ विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता उदयभान सिंह के नेतृत्व में रितेश कुमार प्रजापति, अमित गुप्ता, विकास कुमार, रमेश चंद यादव, बबीता, विकास कुमार के साथ सभी ने प्रतिभाग किय। इस अवसर में विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा ने विद्यालय के स्काउट और लीडर के रूप में उदयभान सिंह को सम्मानित किया तथा प्रदेश से आया हुआ प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...