लखनऊ, मार्च 11 -- लखनऊ। महाकुंभ के दौरान रिलायंस जियो 5 जी नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज रही। मेला क्षेत्र में औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस दर्ज की गई। वहीं, एयरटेल की स्पीड 165.23 एमबीपीएस रही। यह आंकड़े दुनिया में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को उनके प्रदर्शन की जानकारी देने वाली कंपनी ऊकला ने जारी किए हैं। ऊकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के जरिए, दुनिया भर के देशों की मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग का पता चलता है। ऊकला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महाकुंभ में 5जी नेटवर्क की स्पीड 4 जी से करीब नौ गुना तेज रही। मेला ग्राउंड में जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता 89.9 फीसदी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...