देवरिया, फरवरी 14 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की लग्जरी कार शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर मईल थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर बरेजी के समीप पलट गई। जिसमें कार में सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज शहर निवासी अनुज तिवारी (55) अपनी फॉर्च्यूनर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बरेजी पुल के पहले मोड पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक गाड़ी रोकने का प्रयास करता, तब तक फॉर्च्यूनर सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना में अनुज तिवारी, उनके साथी सुधीर सिंह (45), मनोज स...