सहारनपुर, फरवरी 24 -- बडगांव जेवर के समीप सड़क हादसे में महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे सहारनपुर के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि करीब आठ लोग घायल बताए जा रहे है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में एक महिला गांव टपरी व एक दंपति देवबंद के गांव जखवाला निवासी हैं। गांव जखवाला निवासी पूर्व प्रधान साहब सिंह अपने परिवार व गांव व गांव टपरी निवासी रिश्तेदारों के साथ शनिवार शाम महाकुंभ में स्नान करने छोटा हाथी में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। अभी वह जेवर के समीप पहुंचे थे कि रात में उनका वाहन सड़क पर एक वाहन से टकरा गया। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने छोटा हाथी में टक्कर मार दी। जिसमें गांव जखवाला निवासी साहब सिंह (62),उसकी पत्नी रोशनी(60) व बडगांव के गांव टपरी निवासी रामवती (60) पत्नी जंग बहादुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि व...