नई दिल्ली, फरवरी 13 -- 'बिग बॉस 14' में नजर आ चुकीं ग्लैमरस एक्ट्रेस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह 'महाकुंभ' में जाकर संन्यास लेने वाली थीं। हालांकि, संन्यास ले नहीं पाईं। क्यों? आइए बताते हैं। इस एक्ट्रेस का नाम पवित्रा पूनिया हैं। पवित्रा ने 'हर्षा का शो' में कहा, 'मैं इस साल महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने वाली थी, लेकिन मुझे समझ आया कि मैं ऐसा कर नहीं पाऊंगी क्योंकि मैं अपनी फैमिली को नहीं छोड़ सकती।' पवित्रा ने आगे कहा, 'मैंने अपने पिता को खो दिया। उनका निधन हो गया। अब मेरे पास सिर्फ मेरी मां और मेरा भाई है।' पवित्रा ने कहा, 'जब सिर से पिता का साया चला जाता है तो लगता है कि सिर से छत चली गई। मैं नहीं चाहती कि मेरी मां या मेरा भाई ऐसा फील करें कि अब तो कुछ भी नहीं बचा, बेटी भी चली...