महाकुम्भ नगर, फरवरी 16 -- महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के चार दिन बाद भी संगम स्नान का उत्साह बना हुआ है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण स्नान पर्व जैसा उत्साह देखने को मिला। पूरे दिन संगम की ओर जाने वाले सभी मार्ग भरे हुए थे। भीड़ के कारण अब तक जो लोग घरों में इंतजार कर रहे थे, वे भी हिम्मत जुटाकर निकलने लगे हैं ताकि अमृत स्नान का मौका निकल न जाए। इसका नतीजा हुआ कि रविवार को संगम से लेकर शहर तक ही नहीं आसपास के इलाके भी भीड़ से चोक हो गए। सरकारी आंकड़ों की मानें तो रविवार रात आठ बजे तक 1.49 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे, जबकि प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर कुल 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। प्रशासन का दावा है कि शनिवार तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इसमें रविवार की संख्या जोड़ दी जाए तो अब तक 52.96 करोड़...