प्रमुख संवाददाता, मार्च 8 -- एसटीएफ के हत्थे चढ़े बब्‍बर खालसा के संदिग्ध आतंकी लजर मसीह को आईएसआई में तैनात आका ने जल्दी से जल्दी पासपोर्ट बनवा लेने को कहा था। इसके लिए ही वह दिल्ली के एक गिरोह की मदद ले रहा था। इस गिरोह ने 15 लाख रुपए में लजर का फर्जी पासपोर्ट तैयार करने का ठेका लिया था। बतौर एडवांस गिरोह ने ढाई लाख रुपए वसूल भी लिए थे। आईएसआई ने कहा था कि उसे महाकुम्भ में आतंकी घटना के बाद पुर्तगाल भागना है। यह खुलासा एसटीएफ ने लजर से कई घंटे की पूछताछ के बाद किया। एसटीएफ के अफसरों के मुताबिक दिल्ली के इस गिरोह ने गाजियाबाद आफिस से पासपोर्ट के लिए आवेदन भी करवा दिया था। इसमें उसे जनवरी में आवेदन करने के लिए तारीख भी मिल गई थी। पर इस तारीख को लजर मसीह पंजाब से गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस पहुंच ही नहीं पाया था। इसके बाद उसे जल्दी तारीख नहीं ...