नवादा, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बिहार से भी भारी तादाद में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं। लेकिन कुंभ मेले में ननद के साथ गई जहानाबाद की बबीता बिछड़ गई। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं नवादा के विवेकानंद सिंह भी लापता है। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद से परिजनों का मोबाइल पर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। जहानाबाद के हुलासगंज थाना इलाके के बौरी गांव की 50 वर्षीय बबीता कुमारी अपनी ननद साधना कुमारी सिन्हा जो पेशे से शिक्षिका है, उनके साथ 26 जनवरी को महाकुंभ गईं थी। लेकिन अगले ही दिन कुंभ मेले में दोनों बिछुड़ गई। काफी खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका जता रही है। परिजनों ने बताया कि बबीता के पास न ...