मुरादाबाद, फरवरी 23 -- प्रयागराज महाकुंभ में मुरादाबाद के पीएसी जवान स्नानार्थियों के लिए बड़े मददगार साबित हो रहे हैं। मुरादाबाद से ड्यूटी पर गए पीएसी जवानों ने दौरा पड़ने के बाद गंगा में डूब रहे युवक को फाफामऊ घाट पर काफी मशक्कत करके बचाया। यहां जवान कई की जान बचा चुके हैं। इस बार महाकुंभ मेले में स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर जलपुलिस की व्यवस्था की गई है। इसमें मुरादाबाद से 23वीं वाहनी पीएसी के जवान भी वहां पहुंच कर कैंप किए हैं। 23वीं वाहिनी के कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि रविवार को उनके यहां से गई फ्लड यूनिट के जवान फाफामऊ गंगा में ड्यूटी दे रहे थे। उसी दौरान फाफामऊ घाट पर तेजस्व कुमार नाम का एक स्नानार्थी को स्नान करते समय दौरा पड़ गया। जिसके बाद वह नदी में बेरिकेडिंग के बाहर पानी में डूबने लगा। वहां तैनात 23वीं ...