संजोग मिश्र, फरवरी 16 -- महाकुंभ की आभा पूरी दुनिया को मोह रही है। स्नान-ध्यान, दान-पुण्य के बाद लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं। रोचक बात है कि कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग की ओर से मेले के सेक्टर एक में लगाई गई प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र में कैदियों के हाथों के बने उत्पाद भी श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहे हैं। 10 जनवरी से लगी प्रदर्शनी में सबसे अधिक डिमांड कैदियों के हाथों बने तालों की है। अलीगढ़ जेल में बंद कैदियों के 500 से अधिक ताले बिक चुके हैं। हालत यह है कि अब ताला मांगने वालों को लौटाना पड़ रहा है। प्रदर्शनी का संचालन कर रहे नैनी जेल के अनुदेशक दशरथ कुमार ने बताया कि दो तरह के 80 और 140 रुपये कीमत के ताले आए थे जो खत्म हो चुके हैं। अलीगढ़ जेल से ही आया लकड़ी का शंख और पेन भी पसंद आ रहा है। प्रदर्शनी में प्...