प्रयागराज, फरवरी 19 -- यूपी में बड़े विपक्षी नेताओं में शामिल कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय भी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे और समर्थकों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ हादसा भी हो गया। संगम में स्नान के दौरान पीछे से आई एक नाव ने अजय राय को धक्का मार दिया। इससे अजय राय पानी में असंतुलित हो गए। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया। अजय राय ने बताया कि उन्होंने हाथ लगाकर खुद को बचा लिया था। चोट नहीं लगी है। बोले कि यहीं की मिट्टी के बने हैं। इस दौरान उन्होंने मां गंगा से महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनजीटी ने जो रिपोर्ट जारी की है, वह यहां आकर देखने से सही पता चल रही है कि मां यमुना में गंदगी बह रही है। गंगा-यमुना में आज ...