हल्द्वानी, फरवरी 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ के परमार्थ निकेतन आश्रम में 'हिन्दी साहित्य भारती का मंगलवार को तीन दिवसीय चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बतौर विशिष्ट वक्ता डॉ. मंजू पाण्डे उदिता ने बताया कि समारोह में देश-विदेश से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने 'इंडिया की जगह आधिकारिक रूप से 'भारत नाम देने का आह्वान किया। इस बाबत एक लाख संकल्प पत्र राष्ट्रपति को सौंपने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन के समापन सत्र में आठ बिंदुओं के संकल्प पत्र की शपथ ली। मुख्य अतिथि प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. वैद्यनाथ लाभ, कुलपति, भारतीय बौद्ध दर्शन विश्वविद्यालय सांची, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव राजीव शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, डा. न...