फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद। महाकुंभ मेले में कमरे बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख 67 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना एनआईटी ने मामले की जांच करते हुए खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए राजीव कॉलोनी सेक्टर-58 में रहने वाले आरोपी विवेक को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह ऑनलाइन महाकुंभ मेले के लिए कमरे की तलाश कर रहा था। उसे जैन मंदिर और धर्मशाला प्रयागराज के नाम से ऑनलाइन लिंक मिला। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर ठगों ने पहले 7,250 रुपये एडवांस देने को कहा। इसके बाद जीएसटी जोड़ना भूलने का बहाना बनाकर दोबारा 7,685 ...