नई दिल्ली, फरवरी 24 -- .महाकुंभ अब समापन की ओर है। दो दिन बाद महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। इसके बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। सोमवार को सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वह नजर आया है। गिद्धों को लाश और सुअरों को गंदगी मिली है। इसी के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ में कई बार जाकर भी जिनका वैचारिक उद्धार नहीं हुआ, उनके पाप और पतन की सीमा भला कौन नाप सकता है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाकुंभ में मची भगदड़ वाले दिन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाकुंभ में जिन्होंने अपनों को तलाशा उन्हें...