नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Mahakumbh 2025: आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इस समय प्रयागराज में देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि इस रूट के लिए हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। हवाई किराए में इस समय करीबन 600 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, अब नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने महाकुंभ के मद्देनजर एयरलाइन कंपनियों से प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा है। बता दें कि महाकुंभ में अब तक 12 करोड़ से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे।किस रूट पर कितना किराया ट्रैवल पोर्टल स्काईस्कैनर के अनुसार, दिल्ल...